15 अगस्त को जेल से आजाद होंगे इतने कैदी, गृहमंत्री मिश्रा ने दी अहम जानकारी

So many prisoners will be freed from jail on August 15, Home Minister Mishra gave important information

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 03:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

prisoners were freed from jail: भोपाल : देश भर में आजादी का 75 वां वर्ष मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में आज़ादी के अमृत महोत्सव की शुरुवात कर दी है , साथ ही इस दौरान जनता से अपील की है कि जनता इस मोहत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेल में बंद कैदियों की रिहाई को लेकर खबर दी है।

स्वतंत्रता दिवस पर 360 केदियों को किया जाएगा रिहा

prisoners were freed from jail: गृहमिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन एमपी में आजीवन सजा काट रहे 360 कैदी रिहा होंगे। वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय गाइडलाइन जारी के अनुसार 151 और राज्य सरकार की तरफ से 251 कैदियों की सजा माफ करने का निर्णय लिया गया है। इनमें गंभीर अपराध करने वाले कैदी शामिल नहीं है। आपकों बता दें कि उनके अच्छे आचरण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। जिसके तहत 360 कैदी 15 अगस्त को आजाद होने जा रहे है।