चलती ट्रेन में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा, खींचनी पड़ी ट्रेन की चेन, आरपीएफ जवान बना मसीहा

चलती ट्रेन में युवक के साथ हुआ कुछ ऐसा, खींचनी पड़ी ट्रेन की चेन, आरपीएफ जवान बना मसीहा Happened to a young man in a moving train

  •  
  • Publish Date - August 29, 2022 / 09:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

something happened to the young man: भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक युवक के संतुलन बिगड़ने से उसकी बाल-बाल जान बची। दरअसल यात्री गोपाल भुताला ने ट्रेन चढ़ते वक़्त अपना संतुलन खो दिया था। जिसके कारण उसका पैर फिसला और वहीं गिर पड़ा। वह कोच व प्लेटफार्म के बीच से ट्रेन के नीचे जाते, तब तक नजदीक से गुजर रहे एक आरपीएफ जवान ने उन्हें दौड़कर बाहर खींच लिया। इस तरह उनकी जान बच गई है। तब तक ट्रेन में बैठे उनके स्वजनों ने भी जंझीर खींचकर ट्रेन रोक ली थी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: चांद पर बसने की तैयारी ! NASA का सबसे शक्तिशाली ‘रॉकेट’ आज भरेगा उड़ान, जानें क्या है मिशन 

something happened to the young man: बता दें कि घटना रविवार सुबह करीब पौने नौ बजे की है। यात्री महाराष्ट्र के वाशिम जिले के मालेगांव के रहने वाले थे। वह स्वजनों के साथ श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस में दिल्ली से वाशिम की यात्रा कर रहे थे। यह ट्रेन सुबह करीब आठ बजे प्लेटफार्म-एक पर पहुंची थी, जहां 10 मिनट का ठहराव लेकर चलने लगी। जब यात्री गोपाल भुताला ने देखा कि ट्रेन चलने लगी है तो वह दौड़ते हुए कोच बी-1 में चढ़ने लगे।

Read more: पिकनिक मनाने गए 7 दोस्त, जलप्रपात में डूबने से 4 की मौत, CM ने की मदद की घोषणा 

something happened to the young man: उनके हाथ में पानी बोतल व अन्य सामग्री भी थी। वह ठीक से कोच के हैंडल नहीं पकड़ सके थे जिसके कारण हाथ तो छूटे ही, पैर भी पायदान से फिसल गए थे। चलती हुई ट्रेन में उन्हें गिरता देख आरपीएफ थाने से रात्रि ड्यूटी करके लौट रहे आरपीएफ आरक्षक जेपी कटारे ने दौड़कर उन्हें बाहर की ओर खींच लिया। इस तरह जान बच गई।

और भी है बड़ी खबरें…