मेडिकल ही नहीं अब इंजीनियरिंग-पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी हिंदी में पढ़ाई, सीएम ने किया ऐलान

Studied in Hindi also in engineering-polytechnic college: एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा दिन है। इतिहास में आज का दिन स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2022 / 02:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

mbbs course in hindi medium

Studied in Hindi also in engineering-polytechnic college: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने आज मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद इसी साल से 6 इंजीनियरिंग कॉलेज में हिंदी में पढ़ाई का ऐलान भी कर दिया है। साथ ही 6 पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी हिंदी में पढ़ाई होने की बात कही है। इतना ही नहीं सीएम ने यह भी कहा कि Iit और iim में भी आगे चलकर हिंदी में पढ़ाई करवाएंगे, सीएम ने यह भी कहा कि हिंदी में जो पढ़ेंगे उनकी अलग से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। MBBS की पढ़ाई हिंदी में होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा दिन है। इतिहास में आज का दिन स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।

ये भी पढ़ें:  बदले की भावना से नहीं होता ED का इस्तेमाल, अपना काम करने के लिए स्वतंत्र है एजेंसी : निर्मला सीतारमण

Studied in Hindi also in engineering-polytechnic college: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में PM ने प्राथमिक शिक्षा, टेक्निकल और मेडिकल की शिक्षा में बच्चे की मातृभाषा को अहमियत देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। शिवराज सिंह सरकार ने देश में सबसे पहले मेडिकल की शिक्षा हिंदी में शुरू करके PM मोदी की इच्छा की पूर्ती की है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि टूटी- फूटी भाषा में हमारे बच्चे भी अंग्रेजी बोलने लगें, उस इम्प्रेशन के चक्कर में मारे गए। तात्या टोपे नगर को भी टीटी नगर कर दिया गया, गांधी मेडिकल कॉलेज जीएमसी हो गया लेकिन विदेशी भाषा भी हमारा उद्धार नहीं कर पाई।

ये भी पढ़ें:  MLA मंडावी के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार