छतरपुर। बोरवेल में गिरी बच्ची का सफल रेस्क्यू किया गया। करीब 10 चले रेसक्यू ऑपरेशन के बाद मासूम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्ची के बाहर आत ही माता पिता और रेस्क्यू टीम ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें: लोन दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, आरोपियों के साथ मिला हुआ था बैंक का सेल्समैन
बता दें कि दौनी गांव में खेत में बने बोरवेल में बच्ची दिव्यांसी गिर गई थी। 15 फीट की गहराई फंसी बच्ची को निकालने के लिए पुलिस, SDRF और सेना की संयुक्त टीम ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया। 10 घंटे के बाद मासूम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मासूम को अभी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: गल्ला व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, कीमत को लेकर आरोपी से हुआ था विवाद