Katni School Viral Video: ‘टीसी ले जाओ और किसी आश्रम में दाखिला ले लो’, तिलक लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा तो भड़के प्राचार्य, आप भी देखें वीडियो

Katni School Viral Video: शासकीय आर.के. गौतम हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा को माथे पर तिलक लगाने के कारण न केवल फटकार लगाई गई

Katni School Viral Video: ‘टीसी ले जाओ और किसी आश्रम में दाखिला ले लो’, तिलक लगाकर स्कूल पहुंची छात्रा तो भड़के प्राचार्य, आप भी देखें वीडियो

Katni School Viral Video/Image Credit: IBC24


Reported By: Vikas Barman,
Modified Date: July 16, 2025 / 01:48 pm IST
Published Date: July 16, 2025 1:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तिलक लगाकार स्कूल पहुंची छात्रा तो भड़के प्रचार्य।
  • बच्ची को कहा -टीसी ले जाओ और आश्रम में दाखिला ले लो।
  • घटना के बाद छात्रा के परिजनों में भारी आक्रोश है।

कटनी: Katni School Viral Video: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के मुरवारी स्थित शासकीय आर.के. गौतम हायर सेकेंडरी स्कूल का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल की एक छात्रा को माथे पर तिलक लगाने के कारण न केवल फटकार लगाई गई, बल्कि उसे स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने और स्कूल छोड़ने को कहा गया। यह पूरा मामला स्कूल के प्राचार्य रतन भलावे से जुड़ा है, जिनके कथित व्यवहार ने छात्रों की धार्मिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के अधिकार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: IBC24 News Operation Raavan: ‘ऑपरेशन रावण’ के बाद मंत्री श्यामबिहारी का कांग्रेस पर हमला.. कहा, आदिवासी बच्चों की थाली से निवाला छीन लिया, IBC24 ने दिखाया सच’

छात्रा ने प्रचार्य पर लगाए गंभीर आरोप

Katni School Viral Video: बता दें कि, पीड़ित 11वीं की छात्रा किरण बख्शी ने आरोप लगाया है कि, वह रोज की तरह कक्षाएं चल रही थीं। इस दौरान वह माथे पर चंदन तिलक लगाकर स्कूल पहुंची। जब प्राचार्य रतन भलावे की नजर की नजर पड़ी, तो उन्होंने उसे अपने कार्यालय में बुलाया और कथित तौर पर कहा कि, ये मंदिर नहीं है, ना ही कोई आश्रम, जो तुम तिलक लगाकर स्कूल आ रही हो। इसके बाद उन्होंने छात्रा से तिलक मिटाने को मजबूर किया। वहीं मामला यहीं नहीं रुका। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, तिलक मिटाने के बावजूद प्राचार्य ने छात्रा से कहा कि, कल अपने माता-पिता को लेकर आओ, टीसी ले लो और किसी आश्रम में दाखिला ले लो। तुम्हारे जाने से हमारे स्कूल का कुछ नहीं बिगड़ेगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Bokaro Naxal Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर, CRPF का एक जवान शहीद

छात्रा सहमी, परिवार नाराज़

Katni School Viral Video: प्राचार्य के कथित व्यवहार से छात्रा मानसिक रूप से टूट गई और रोती हुई घर लौटी। उसने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिससे माता-पिता बेहद आहत हुए। परिवार का कहना है कि, छात्रा की धार्मिक पहचान के साथ किए गए इस व्यवहार ने उसे अपमानित और असुरक्षित महसूस कराया है। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय समुदाय में भी रोष फैल गया है। लोगों का कहना है कि, अगर स्कूलों में बच्चों को धार्मिक प्रतीकों के आधार पर शर्मिंदा किया जाएगा, तो ये संविधान में दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है।

इस मामले पर जब स्कूल की प्राचार्य रतन भलावे से इस पूरे मामले में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। वहिं छात्रा ने इस पूरे मामले पर कहा कि, वह प्रतिदिन टीका लगाकर स्कूल जाती है, लेकिन स्कूल की प्राचार्य रतन भलावे यह देख इसका विरोध करते हुए टीसी तक देने की बात कही है। वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल ने बताया कि, उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और संबंधित वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Pakhanjur News: उलटे कपड़े पहन आश्रम में घूमता मिला नशे में धुत अधीक्षक, बीजेपी सांसद ने मौके पर ही कराया सस्पेंड, बालक छात्रावास निरीक्षण में खुली पोल

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

Katni School Viral Video: मौके पर जाकर मामले की जांच करवाई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। यह मामला धार्मिक प्रतीकों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को लेकर गहराते तनाव की एक मिसाल बनकर सामने आया है। अब सभी की नजरें जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट और संभावित कार्रवाई पर टिकी हैं। क्या प्राचार्य को जवाबदेह ठहराया जाएगा? या एक छात्रा की आस्था को व्यवस्था के आगे फिर झुकना पड़ेगा? जवाब भविष्य तय करेगा।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.