गजब! भरते हैं भारी भरकम Tax, फिर भी लेते हैं PM किसान सम्मान निधि के तहत 2 हजार रुपए

गजब! भरते हैं भारी भरकम Tax, फिर भी लेते हैं PM किसान सम्मान निधि के तहत 2 हजार रुपए! Taxpayers are also taking benefit of Kisan Samman Nidhi

  •  
  • Publish Date - September 7, 2021 / 06:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

This browser does not support the video element.

जबलपुर: जिले में डेढ़ हजार से ज्यादा ऐसे किसान मिले हैं, जो टैक्सदाता हैं। बड़ी बात ये है कि अपात्र होने के बावजूद ये किसान हितग्राही बनकर सरकार से किसान सम्मान निधि ले रहे थे। इंकम टैक्स विभाग और भू-अभिलेख शाखा की छानबीन में मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद इन किसानों को नोटिस जारी किया गया है। रकम वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Read More: सभी दुर्गा पूजा समितियों को 50,000 रुपये देने का फैसला, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला

बताया जाता है कि भू-अभिलेख शाखा के पास किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों के सत्यापन की लिस्ट भेजी गई थी। जब किसान सम्मान निधि में शामिल किसानों का सत्यापन हुआ। तो लिस्ट में कई ऐसे किसान मिले, जो सरकार को अपनी आय के बदले इंकम टैक्स जमा कर रहे हैं। दूसरी ओर सरकार से हर 4 महीने में मिलने वाली 2 हजार किसान सम्मान निधि भी ले रहे थे।

Read More: Watch Video: चोर के चक्कर में आपस में भिड़ी दो जिलों की पुलिस, बीच सड़क पर हुई जमकर धक्कामुक्की