Rewa Sainik School Latest News | Source : Sainik School Website
धनेंद्र प्रताप सिंह/रीवा। Rewa Sainik School Latest News : रीवा के सैनिक स्कूल में अनुशासनहीनता के आरोप में 12वीं कक्षा के सभी 72 स्टूडेंट्स को एक साथ सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, गुरुवार देर रात स्टूडेंट्स क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान गलती से गेंद एक शिक्षक की कार के शीशे से टकरा गई, जिससे शीशा टूट गया। यह देख शिक्षक ने छात्रों को फटकार लगाई। इसके बाद छात्रों और शिक्षक के बीच तीखी बहस हुई, जिससे मामला बढ़ता चला गया।
शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को निलंबित कर परिसर से बाहर कर दिया। इसके बाद छात्र अपने सामान के साथ अटल पार्क पहुंच गए और समूहों में बंटकर जिला कलेक्टर और संभाग आयुक्त से मिलने का प्रयास किया। हालांकि, उनकी मुलाकात अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी से हुई, जिन्होंने मामले के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने की बात कही।
प्राचार्य बोले- अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल अविनाश रावल ने कहा, विद्यालय के लिए छात्रों का भविष्य प्राथमिक है, लेकिन अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 72 छात्रों को सस्पेंड किया गया है और मुख्य परीक्षा से पहले उन्हें फिर से प्रवेश दे दिया जाएगा।” इधर, नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर कुछ स्टूडेंट्स ने कहा,पूरी क्लास को सस्पेंड करना सरासर अन्याय है। एक दो बच्चे गलत हो सकते हैं लेकिन पूरी की पूरी क्लास कैसे गलत हो सकती है? हमारे एग्जाम नजदीक हैं, और हम भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
फरवरी में नए स्कूल में एडमिशन मिलना मुश्किल है। अगर परीक्षा में बैठने से रोका गया, तो हमारा पूरा साल बर्बाद हो जाएगा। अपर कलेक्टर बोलीं- स्कूल प्रबंधन से बातचीत करेंगे अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए स्कूल प्रबंधन से बातचीत कर रहे हैं।