Ladli Behna Yojana Latest Update | Source : File Photo
भोपाल। Ladli Behna Yojana 22nd Installment: आज मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लाड़ली बहनों को सौगात मिलने जा रही है। आज सीएम डॉ. मोहन यादव महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की 22वीं किस्त डालने जा रहे हैं। 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1552.73 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम मोहन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं के सर्वंगीण विकास हेतु मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की है, इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रूपये प्रदान किये जाते हैं। लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप स्वावलम्बी बनाना, महिलाओं एवं उनपर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना है। जिसके कारण परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका भी प्रोत्साहित होगी।
आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
यह योजना मुख्य रूप से विवाहित महिलाओं के लिए है, लेकिन विधवाएं, तलाकशुदा महिलाएं और एकल महिलाएं भी इसके लिए पात्र हैं।
आवेदन वर्ष की 1 जनवरी को आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष तथा 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
Samagra ID
Bank Account
Bank account Aadhaar link and DBT activated
Mobile Number
Aadhaar Card
Other Document (If required)
महिला के पास अपना स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए। संयुक्त खाता नही स्वीकारा जायेगा।
महिला का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए तथा उसमें प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) सुविधा सक्रिय होनी चाहिए।
लाड़ली बहना योजना के लिये आवेदन करने के लिये ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैप स्थल पर जाये।
वहा पर लाड़ली बहना योजना का फार्म प्राप्त करे।
सूचनाओ का पालन करके अपना फॉर्म सही जानकारी से भरे और सबमिट कर दे।
कर्मचारी आपके फॉर्म की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट करके आपको आवेदन क्रमांक पावती के स्वरुप में देगा। आपके आवेदन की जाँच की जायेगी और अगर आपका आवेदन स्वीकारा जाता है तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।