The boundaries of all police stations and posts will be fixed
Map of Madhya Pradesh will change : भोपाल। मध्यप्रदेश में जब से सीएम के रूप में डॉ. मोहन यादव ने पदभार संभाला है। तब से कई बड़े एक्शन लेते हुए नजर आ रहे हैं। आज फिर से सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश का नक्शा बदलेगा इसके बाद थानों की सीमाएं फिर तय की जाएगी। प्रदेशभर में थानों और चौकियों की सीमाओं का निर्धारण नए सिरे से होगा। इसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों को 31 जनवरी तक रिपोर्ट देनी होगी।
Map of Madhya Pradesh will change : खरगोन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश के बाद गृह विभाग ने निर्देश जारी किए है। सीएम ने कहा कि कलेक्टर के पास थाने और चौकी की सीमाएं तय करने का अधिकार होगा। 31 जनवरी 2024 तक कलेक्टर समिति अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को भेजेगा। जिसके बाद फरवरी 2024 में गृह विभाग राज्य पत्र में अधिसूचना जारी करेगा।
सीएम ने कहा कि अधिसूचना के साथ ही नई सीमाएं प्रभावी हो जाएंगी। आबादी, अपराध की दर, क्षेत्राधिकार को देखते हुए हर 14 साल में सीमाएं निर्धारित की जाती है। पिछली बार 2010 में सीमाओं का निर्धारण किया गया था। जिसके बाद अब साल 2024 में नए सिरे सीमाओं का पुनः विस्तार किया जाएगा।