Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 12:07 AM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 12:07 AM IST

Raja Raghuvanshi murder case | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका खारिज
  • शिलांग पुलिस का 790 पेज का चालान
  • तीन अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है

इंदौर:  Raja Raghuvanshi murder case इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी और मृतक राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को बड़ा झटका लगा है। न्यायालय ने उनकी अपील को खारिज कर दी है। यानी सोनम अभी भी जेल में ही रहेगी।

Raja Raghuvanshi murder case दरअसल, राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने जमानत पर बाहर आने के लिए न्यायालय में अपील की थी। जिसे शिलांग पुलिस की आपत्ति के बाद उनकी जमानत याचिका न्यायालय ने खारिज कर दिया है। इस मामले में शिलांग पुलिस ने 790 पेज का चालान पेश किया है, जिसमें सोनम की एक-एक साजिश का जिक्र पुलिस ने किया। मालूम हो कि इस केस से जुड़े तीन आरोपियों को पिछले दिनों जमानत भी मिल चुकी है।

गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने के लिए शिलांग गए हुए थे। पत्नी सोनम रघुवंशी पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा की मदद से सुपारी किलर से राजा का मर्डर करवा दिया। शिलांग पुलिस ने इस मामले में सोनम और राज के अलावा 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। कुछ दिनों बाद साक्ष्य मिटाने के आरोप में 3 और आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। लेकिन इन तीनों को जमानत मिल चुकी है।

इन्हें भी पढ़ें:-

राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी कौन है?

मुख्य आरोपी उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी है।

सोनम की जमानत क्यों खारिज हुई?

शिलांग पुलिस ने 790 पेज का चालान पेश कर साजिश का विस्तार से ब्यौरा दिया और जमानत का विरोध किया।

हत्या की साजिश में और कौन शामिल था?

आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और सुपारी किलर की मदद से हत्या करवाई।