Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौथा आरोपी भी हिरासत में, आज रात तक लाया जाएगा इंदौर

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौथा आरोपी भी हिरासत में, आज रात तक लाया जाएगा इंदौर

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 11:35 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 11:35 PM IST

Janjgir-Champa Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • चौथा आरोपी आनंद कुर्मी गिरफ्तार
  • सभी चारों आरोपियों को भोपाल से फ्लाइट के जरिए शिलॉंग ले जाएगी मेघालय पुलिस
  • तीन आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड, जज के सरकारी आवास में पेशी

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case मध्यप्रदेश के इंदौर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस को एक के बाद एक कई बड़ी सफलताएं मिल रही है। हालही में मेघालय पुलिस ने तीन आरोपियों को इंदौर में पेश किया है। जिसके बाद अब पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चौथा आरोपी आनंद कुर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मेघायल पुलिस देर रात आरोपी आनंद कुर्मी को इंदौर ला सकती है।

Read More: Bhopal Accident News: राजधानी में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, पार्टी से लौटते वक्त दो सगी बहनों की मौत, तीन घायल

Raja Raghuvanshi Murder Case पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आनंद कुर्मी कल इंदौर में इंदौर कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद मेघायल पुलिस सभी आरोपियों को भोपाल लेकर जाएगी। उसके बाद वहां से सीधे फ्लाइट में उन्हें शिलॉंग ले जाया जाएगा।

Read More: Sexy Video: ब्रालेस होकर कैमरे के सामने आई देसी भाभी, भीषण गर्मी में बुझाई प्यास,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

आपको बता दें कि मेघालय पुलिस ने आज ही ​तीन आरोपियों को राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को इंदौरा में पेश किया था। सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें कोर्ट की बजाय जज के सरकारी आवास पर पेश किया गया, जहां से 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड में भेज दी गई है।

"राजा रघुवंशी हत्या केस" में कुल कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

अब तक कुल चार आरोपी — राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी — गिरफ्तार हो चुके हैं।

"राजा रघुवंशी हत्या केस" में आनंद कुर्मी की क्या भूमिका रही?

पुलिस के अनुसार, आनंद कुर्मी इस हत्या साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था। उसके खिलाफ टेक्निकल सबूत और गवाही मौजूद हैं।

"राजा रघुवंशी हत्या केस" में कोर्ट पेशी कहां हुई?

सुरक्षा कारणों से आरोपियों को इंदौर कोर्ट की बजाय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सरकारी आवास पर पेश किया गया।