सभी चारों आरोपियों को भोपाल से फ्लाइट के जरिए शिलॉंग ले जाएगी मेघालय पुलिस
तीन आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड, जज के सरकारी आवास में पेशी
इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case मध्यप्रदेश के इंदौर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस को एक के बाद एक कई बड़ी सफलताएं मिल रही है। हालही में मेघालय पुलिस ने तीन आरोपियों को इंदौर में पेश किया है। जिसके बाद अब पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चौथा आरोपी आनंद कुर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मेघायल पुलिस देर रात आरोपी आनंद कुर्मी को इंदौर ला सकती है।
Raja Raghuvanshi Murder Case पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आनंद कुर्मी कल इंदौर में इंदौर कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद मेघायल पुलिस सभी आरोपियों को भोपाल लेकर जाएगी। उसके बाद वहां से सीधे फ्लाइट में उन्हें शिलॉंग ले जाया जाएगा।
आपको बता दें कि मेघालय पुलिस ने आज ही तीन आरोपियों को राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को इंदौरा में पेश किया था। सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें कोर्ट की बजाय जज के सरकारी आवास पर पेश किया गया, जहां से 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड में भेज दी गई है।