AIMIM का एक मात्र हिन्दू प्रत्याशी ने इस जिले में लहराया जीत का परचम

  •  
  • Publish Date - July 20, 2022 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

AIMIM’s victory : खरगौन- प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के परिणामों कहीं जीत का जश्न तो कहीं हार का गम हैं। सभी पार्टी ने अपने-अपने स्तर पर जीत हासिल की है। बीजेपी-कांग्रेस के अलावा “आप” और AIMIM पार्टी ने भी प्रदेश में चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात खरगौन से है, जहां औवेसी की मुश्लिम AIMIM पार्टी से एक हिन्दू उम्मीदवार ने जीत हासिल की। रोचक बात तो यह है कि, पूरे प्रदेश में इस पार्टी ने कई हिन्दूओं को टिकट दिया गया ,  लेकिन सिर्फ एक ही हिन्दू जीत हासिल कर पाया। खरगौन में तीन वार्डों से AIMIM ने चुनाव जीता है।〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<< 〉

Read More: कलयुग का श्रवण कुमार! माता पिता को कंधे में उठाकर कांवड़ यात्रा पर निकला शख्स, इस वजह से आंखें में बांधी पट्टी

बड़े शहरों में आजमाई किस्मत

AIMIM’s victory : पहले चरण की मतगणना में सबसे पहले AIMIM की जीत का खाता जबलपुर से खुला था। जहां जबलपुर से AIMIM की पार्टी के दो उम्मीदवार ने चुनाव में जीत हासिल की। वहीं इसके बाद खण्डवा में भी एक सीट जीत पर जीत हासिल की है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव में AIMIM ने 7 बडे शहरों में किस्मत आजमाई थी, जिसमें से तीन शहरों में जीत हासिल हुई। हालांकि औवेसी के लिए 2023 विधानसभा के लिए प्रदेश में अपनी नजरें अड़ा ली है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi

ताजा खबर