Swayambhu Shiva figure
This browser does not support the video element.
विजय कुमार वर्मा, सिंगरौली:
Swayambhu Shiva figure in singrauli पूरे भारत में सावन मास की धूम है और शिव मंदिरों में पूजा किए जा रहे हैं और कई मंदिरों के अनसुलझे रहस्य भी हैं, उन्ही में एक सिंगरौली जिले में 2500 फिट की ऊंचाई पर निकले शिव आकृति की है, जहाँ पुजारी की माने तो यह शिव आकृति अपने आप ही निकली है और तब से अबतक पुश्तैनी रूप से इनकी पूजा अर्चना शुरू की गई है। दूर-दूर से लोग यहां आते हैं और मन्नत मांगते हैं। मान्यता है कि भक्तों द्वारा जो मन्नत मांगी जाती है वह पूरी भी होती है। इस मंदिर में लगभग 1065 सीढ़ियां हैं जिसे चढ़ने के बाद ही यह शिव मंदिर के दर्शन करने मिलता है जहाँ स्वयंभू शिव आकृति स्थित है।
सीढ़ियों पर लिखे श्रद्धालुओं के नाम
Swayambhu Shiva figure in singrauli ऐसी मान्यता हैं सालों पहले यहां एक भक्त ने अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर का निर्माण कराया था और अब दूर-दूर से लोग यहां पूजा पाठ करने आते हैं। मंदिर के सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं के नाम लिखे हुए हैं। ये नाम उन श्रद्धालुओं के नाम हैं जिन्होंने सीढ़ी निर्माण के लिए मंदिर को दान दिया था। यहां मुख्य मार्ग से चढ़कर जंगलों के बीच से पहाड़ो के बीच 1065 सीढ़ियों के मध्य कई छोटे मंदिर निर्मित हैं।