प्रदेश को मिली नई सौगात को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात

The Union Minister made a big statement regarding the new gift received by the state, said this big thing

  •  
  • Publish Date - September 17, 2022 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

Union Minister made a big statement : भोपाल:प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर देश की जनता को मिली बड़ी सौगात। 17 सितंबर याने की आज कूनो नेशनल पार्क में नरेंद्र मोदी द्वारा अफ्रीकी चितों को छोड़ा गया। जिसके बाद से चीतों की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही है। वही इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री अश्विनी चौबे ने कूनो में चीता की बसाहट पर बोले कि आज मन रोमांच से भरा हुआ है। इतिहास का गवाह बनने पर बेहद खुशी है।

यह भी पढ़े: History of Cheetahs: 1952 में देश से चीते विलुप्त घोषित | मुगल बादशाह अकबर के पास थे 1 हजार चीते

चीतों के आगमन पर मंत्री अश्विनी चौबे ने कही ये बात

Union Minister made a big statement : इसके साथ ही मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रकृति और संस्कृति को भ्आगे बढ़ा रहे। देश के इतिहास में आज नया अध्याय लिखा गया है। मेरे लिए या अनुभव बेहद रोमांचकारी था। शेर ,बाघ और चीता,, मां भगवती की सवारी है। उनका साक्षात दर्शन कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हू। बता दें कि 70 साल के बाद दोबारा चीतों की दहाड़ सुनाई देगी।

यह भी पढ़े: महारानी को श्रद्वांजलि देने के बाद ईपीएल शुरू, फुल्हम और विला जीते