The victim's family is suffering from the atrocities of bullies
The victim’s family is suffering from the atrocities of bullies: दमोह। जिले में बढ़ रहे अपराध चिंता का विषय बने हुए है,यहां आरोपियो के मन में पुलिस का किंचिन्त भी भय नही है। यहां आरोपी कुछ इस कदर बेखोफ और बुलंद है कि अब पीड़ितों को खुलेआम आरोपी धमका रहे हैं। कही आरोपी पीड़ितों को उनकी बच्चियां ओर पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दे रहे है, तो कही दबंगो के धमकाने के कारण पीड़ित मौत को गले लगाने पर मजबूर हो रहे हैं, वहीं इस पूरे घटना क्रम में कही न कही दमोह की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में बनी हुई है।
इस बात की पोल तब खुली जब पीड़ित खुद मीडिया के कैमरों के सामने आकर रोते बिलखते हुए अपना हाल बया करते दिखे। पहला मामला दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र का सामने आया, जहां से एक राजीव यादव नाम के युवक को जहरीले पदार्थ का सेवन करने के कारण गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे दमोह जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया, वही इस दौरान युवक का पिता जिला अस्पताल में चीख-चीख कर रोते हुए अपना हाल सुनता रहे हैं। उन्होने बताया कि करीब 4 से 5 दिन पहले वही गांव के ही कुछ दबंग लोगों से किसी बात को लेकर हल्का विवाद हुआ, मगर दबंगो ने उसके घर मे घुसकर तोड़फोड़ करते हुए उनके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की।
इस पूरी घटना की शिकायत उन्होंने पुलिस में भी की, मगर पुलिस के द्वारा मामले में कोई कठोर कार्यवाही न करने की वजह से दबंग आरोपियो ने उनका गांव में रहना दुसबार कर दिया है। इसी से तंग आकर उसके बेटे ने सेल्फास यानी जहरीले पदार्थ का सेवन कर मौत को गले लगाना मुनासिब समझा। दूसरा मामला दमोह शहर के नया बाजार का सामने आया, जहां पर परिवार में पुराने जमीनी विवाद के चलते आरोपियो के द्वारा लगातार पीड़ितों से मारपीट तथा धमकियां दी जा रही है। पीड़ित इस मामले की लगातार शिकायत कोतवाली थाना में कर रहा है ,मगर पुलिस है कि कुछ कठोर कार्यवाही करने के लिए तैयार ही नही है। बता दे की इस मामले में पीड़ित दीनदयाल ने बताया कि, उसका आपसी बटवारे के चलते परिवार से ही ज़मीनी बिवाद चल रहा था, जिसके बाद करीब 4 महीने पहले पीड़ित के घर मे उन्ही के द्वारा चौरी भी कि गई थी, मगर जब पीड़ित शहर कि सिटी कोतवाली शिकायत दर्ज करने पंहुचा तो, कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के बताये अनुसार शिकायत दर्ज न करके अपने हिसाब से ही दर्ज कर ली।
The victim’s family is suffering from the atrocities of bullies: मामले के आरोपियों के द्वारा भी लगातार पीड़ित को डराया धमकाया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस, जानकर भी अनजान बन रही है। ऐसा नहीं है कि पीड़ित के द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों को मामले कि शिकायत नहीं कि, बल्कि पीड़ित के द्वारा सी एम हेल्पलाइन समेत कई अधिकारियों से मामले कि शिकायत कि जा चुकी है, मगर अधिकारियों के कानो मे जु तक नहीं रेंग रही। मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी पीड़ित को खुलेआम धमकी दे रहा है, कि उसकी पत्नी तथा बेटी को अपनी हवस का शिकार बना लिया जायेगा और वह कुछ नहीं कर पायेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें