Chhindwara news : कपल ने बाइक में किया ऐसा स्टंट की देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, प्रेमी जोड़े का रोमांटिक स्टंट का वीडियो हुआ वायरल

You will also be surprised to see such a stunt by a couple in a bike : पुलिस स्टंट की वारदातों को कंट्रोल करने में नाकाम

  •  
  • Publish Date - February 16, 2023 / 09:28 PM IST,
    Updated On - February 16, 2023 / 09:30 PM IST

Video of the couple’s ‘romantic stunt’: छिंदवाड़ा : आज कल बाइक और कार में स्टंट करना युवाओं का शौक बना गया है। आए दिन सोशल मीडिया में स्टंट का कोई ना कोई वीडियो सामने आता रहता है। जहां लड़का ही नहीं बाकि लड़की भी स्टंट करती नजर आती है। सोशल मीडिया में कुछ वक़्त इस तरह का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसमे मैन रोड पर एक कपल स्टंट कर रहा था। जिसके बाद अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में दोबारा वायरल हो रहा है। जहां युवक अपनी गर्लफ्रेंड को हैंडल पर बैठा के स्टैंड करता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े : पटना शहर के निकट अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश

वैलेंटाइन डे का बताया जा रहा वीडियों

बता दें कि ये वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा अंडर पास का है। जहां 14 फरवरी वैलेंटाइन डे दिन ये कपल स्टंट करता नजर आ रहा है। स्टंट करते समय युवक ने तो हेलमेट पहना था लेकिन युवती ने हेलमेट भी नहीं पहना था । आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग अपने शौक के लिए किस हद तक अपनी जान से खेल जाते हैं ।

यह भी पढ़े : भारत की लगभग आधी पशुधन नस्ल वर्गीकृत नहीं, जल्द पहचान करने की जरूरत है: तोमर

पुलिस स्टंट की वारदातों को कंट्रोल करने में नाकाम

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक और युवती मोटर साइकिल पर कैसे बैठकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग खड़े होकर कपल का ये वीडियो रिकॉर्ड कर रहे है। स्टंट का ऐसा चस्का की युवक ने अपनी जानन के साथ साथ लड़की की जान को भी जोखिम में डाला है। बता दें कि कुछ समय से इस तरह का वीडियो करना आज कल के युवाओं के लिए शौक बन गया है।

यह भी पढ़े : मंत्रालय ने जूडो खिलाड़ियों, बैडमिंटन खिलाड़ियों और तलवारबाजों को वित्तीय सहायता को मंजूरी दी

स्टंट की वारदातों को कंट्रोल करने में पुलिस हुई नाकाम

Video of the couple’s ‘romantic stunt’: स्टंट की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस स्टंट की वारदातों को कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रही है। हालांकि पुलिस जगह-जगह चेकिंग तो करती है, लेकिन उसके बावजूद भी इस तरह के स्टंट के वीडियो सामने आ रहे हैं। अब देखना ये है कि पुलिस इस वायरल वीडियो पर कब तक एक्शन लेती है।