Jabalpur News: अब शुक्रवार नहीं..रविवार को रहेगा साप्ताहिक अवकाश, IBC24 की खबर के बाद प्रशासन हुआ सख्त, स्कूल को लगाई फटकार

Jabalpur News: अब शुक्रवार नहीं..रविवार को रहेगा साप्ताहिक अवकाश, IBC24 की खबर के बाद प्रशासन हुआ सख्त, स्कूल को लगाई फटकार

Jabalpur News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अंजुमन इस्लामिया स्कूल में शुक्रवार की छुट्टी तुरंत प्रभाव से रद्द
  • अब स्कूल में साप्ताहिक अवकाश रविवार को ही होगा
  • जिला प्रशासन की कार्रवाई कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के आदेश पर हुई

जबलपुर: Jabalpur News जबलपुर में शरिया कानून के तहत जुमे के दिन अवकाश के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है। कलेक्टर के आदेश पर पहुंची टीम ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है। दरअसल, जबलपुर के मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को अवकाश और रविवार को स्कूल खुला रखने के आदेश जारी किया था। जिसके बाद आईबीसी-24 यहां पहुंची और जांच की।

Jabalpur News जांच में पाया गया कि वक्फ कमेटी ने स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी रख दी गई थी। आईबीसी-24 पर ये ख़बर दिखाए जाने के बाद सियासत भी गरमा गई और आखिरकार जिला प्रशासन एक्शन मोड में आया।

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर जबलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी अंजुमन इस्लामिया स्कूल पहुंचे। यहां स्कूल के गेट खुलवाकर स्कूल प्रबंधन और वक्फ कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अनवर को तलब किया गया। अनवर के दफ्तर में एक नहीं दो-दो ताले लगे हुए थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने ये ताले तुड़वा दिए और दफ्तर में अध्यक्ष को बैठाकर उनसे तुगलकी फरमान रद्द करवा दिया गया।

अनवर से उनके लैटर पैड पर ये लिखित रूप से लिया गया कि स्कूल में शुक्रवार की छुट्टी का आदेश रद्द कर दिया गया है और अब पहले की तरह स्कूल में संडे को ही वीकली छुट्टी होगी।

इन्हें भी पढ़े:-

स्कूल में अवकाश क्यों बदला गया था?

वक्फ कमेटी ने शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रख दिया था और रविवार को स्कूल खुला रखने का आदेश जारी किया था।

प्रशासन ने क्या कार्रवाई की?

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंचे, गेट खोला, अध्यक्ष को तलब किया और लिखित रूप में छुट्टी रद्द करने का आश्वासन लिया।

अब स्कूल की साप्ताहिक छुट्टी कब होगी?

अब पहले की तरह रविवार को ही स्कूल में छुट्टी रहेगी।