क्लासरूम में मचा हड़कंप, बाल-बाल बची छात्रा की जान, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
क्लासरूम में मचा हड़कंप, बाल-बाल बची छात्रा की जान, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल There was a stir in the classroom, the video went viral
The Video Went Viral
The Video Went Viral: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 10वीं कक्षा की छात्रा के बस्ते से सांप निकलने से छात्रों तथा शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा उमा रजक को अपने बस्ते में कुछ हलचल महसूस हुई।
Read more: आठ मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम
जब एक अध्यापक ने रजक के बस्ते को खेल के मैदान में खाली किया तो उसमें से एक सांप निकला, जिससे छात्रों और शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया।
The Video Went Viral: यह घटना बडोनी शहर के गवर्नमेंट हाईस्कूल में 22 सितंबर को हुई, लेकिन इसका पता सोमवार को लगा, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा ने कहा कि सांप लड़की के घर में उसके बस्ते में घुसा था।

Facebook



