Reported By: Nasir Gouri
,Ayodhya Rape Case Update
Tampering with photos and videos of girl student : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक युवक ने MBBS छात्रा के फोटो और VIDEO ले लिए और इसके बाद वह उससे छेड़छाड़ करने लगा। परेशान होकर छात्रा ने उससे दोस्ती तोड़ दी। जिससे नाराज युवक ने छात्रा को बदनाम करने व उसके फोटो और VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। तंग आकर छात्रा कंपू थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल उज्जैन की रहने वाली छात्रा MBBS की पढ़ाई ग्वालियर से कर रही है। अभी वह गर्ल्स हॉस्टल में रह रही है। साल 2022 में उसकी दोस्ती सोशल मीडिया एप “क्लब हाउस पर दीप पटेल नामक युवक से हुई थी। इसके बाद वह साथ घूमने लगे और इस दौरान दीप पटेल ने छात्रा के कुछ फोटो और VIDEO बना लिए। इसके बाद से वह उसे छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर छात्रा ने उससे दोस्ती तोड़ दी और बातचीत बंद कर दी। छात्रा द्वारा बातचीत बंद करने के बाद से ही दीप पटेल छात्रा को बदनाम करने के लिए उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा।
पीड़िता ने पुलिस अफसरों को बताया कि आरोपी ने उसे इतना मानसिक प्रताड़ित किया कि वह काफी परेशान हो गई। इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।