(Medical University distributed degrees) : जबलपुर – मेडिकल विश्वविद्यालय में छात्रों की परीक्षा के नाम पर फर्जीवाडे का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज से लेकर नर्सिंग कॉलेज तक प्रवेश प्रकिया और पढाई में नामांकन नहीं होने के बाद भी परीक्षा में बैठाकर डिग्री बांट दी गई। विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड में भी काफी फर्जीवाडा देखने को मिल रहा है। छात्र संगठन द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व छात्रों द्वारा विश्वद्यिालय अधिकारियों पर आरोप भी लगाये गये थे कि यह सब फर्जीवाडा छात्रों के भविष्य को लेकर कर रहे है। ऐसे में छात्रों का भविष्य खतरे की ओर जाता नजर आ रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
read more : कुल्लू में बाढ़ ने मचाई तबाही, रेस्टोरेंट और कैंपिंग साइट बही, 4 लोग लापता…
Medical University distributed degrees : परीक्षा संचालन एजेंसी माइंलॉजिस्टिक इन्फ्राटेक के अफसरों ने जांच कमेटी ने परीक्षा संबंधित सभी दस्तावेज पेश करने को कहा। अफसरों से पूछताछ भी की गई। जिसके बाद खुलासा हुआ तो पता चला कि परीक्षा के पहले ही एजेंसी को छात्रों की जानकारी एनरोलमेंट नंबर सहित मिलती थी। इससे संबंधित मेडिकल व छात्र ऐक्सेस करते थे। जिसके बाद छात्र परीक्षा फॉर्म भरते थे।
Medical University distributed degrees : फॉर्म में भरी गई जानकारी व संबंधित एनरोलमेंट फॉर्म की जानकारी के लिए मिलान किए जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी,इसलिए छात्र के नाम पर एडमिट कार्ड जारी होता था,जिसने किसी कॉलेज में प्रवेश ही नहीं लिया। यहां तक की परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों को भी इसी तरीके से पास किया गया।
खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi