Reported By: DILIP BUNTY NAGORI
,Burhanpur Road Accident| Photo Credit: IBC24
बुरहानपुर: Burhanpur Road Accident बुरहानपुर से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने डंपर पर पथराव कर जमकर तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार जलगाव से बुरहानपुर आ रहे थे।
Burhanpur Road Accident इस हादसे में बुरहानपुर जिले के ग्राम मातापुर निवासी पति-पत्नी और उनका 5 साल का मासूम बच्चा मौके पर ही मौत के शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और गुस्साई भीड़ ने डंपर पर पथराव कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।