नदी में डूबी तीन नाबालिग बच्चियां, रेस्क्यू टीम ने बरामद किया दो शव, एक की तलाश जारी

Three minor girls drowned in river : लोगों को जब तीन बच्चियों के नदी में डूबने के बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया

नदी में डूबी तीन नाबालिग बच्चियां, रेस्क्यू टीम ने बरामद किया दो शव, एक की तलाश जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: April 30, 2022 7:36 am IST

मुरैना। Three minor girls drowned in river : चंबल नदी में बड़ा हादसा हुआ है। नहाने गई तीन नाबालिग बच्चियां नदी में डूब गई। लोगों को जब तीन बच्चियों के नदी में डूबने के बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों ने नदी में उतरकर तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ें: महंगाई का एक और झटका.. फिर बढ़े सीएनजी गैस के दाम, जानिए नए रेट

वहीं सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने दो मासूम बच्ची की लाश बरामद की है, जबकि एक बच्ची की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार रहूं घाट का यह मामला है। बताया जा रहा है कि रहूं गांव की बच्चियां हर दिन की तरह रहूं घाट नहाने आई थी, इस दौरान तीनों बच्चियां गहराई में चली गई और पानी के तेज बहाव में बह गई।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  ‘राम धूर्त व्यक्ति थे…सीता को फंसाया…अच्छे इंसान थे रावण’ वायरल हुआ महिला महिला असि​स्टेंट प्रोफेसर का ऑडियो

सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दो बच्चियों की लाश बरामद की। एक की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें:  शादी समारोह पर लगी पाबंदी, स्कूल-कॉलेज बंद, बाजार भी हुआ टोटल लॉक, कोरोना संक्रमण के चलते यहां की सरकार ने लिया फैसला


लेखक के बारे में