Gwalior News: बड़ा हादसा, न्यू लोहा मंडी के पास भरभराकर गिरा मकान, दबने से तीन लोगों की मौत
Gwalior News: बड़ा हादसा, न्यू लोहा मंडी के पास भरभराकर गिरा मकान, दबने से तीन लोगों की मौत
Gwalior News | Photo Credit: IBC24
- ग्वालियर के न्यू लोहा मंडी के पास मकान गिरने से तीन लोगों की मौत
- बारिश के कारण मकान गिरने की आशंका जताई जा रही है
- पुलिस और रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य किया, शव पीएम के लिए भेजे गए
ग्वालियर: Gwalior News मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक मंडी के पास मकान गिर गया। जिसमें दबने से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद अफरातफरी का माहोल हो गया है।
Gwalior News मिली जानकारी के अनुसार, घटना ट्रांसपोर्ट नगर की शकंरपुर का है। बताया जा रहा है कि यहां न्यू लोहा मंडी के पास एक मकान भरभरा कर गिर गया। जिसमें दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने तीनों को बाहर निकाला, जिसमें एक की मौत हो चुकी थी। वहीं दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि ग्वालियर में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां आज जमकर बारिश हुई है। जिसकी वजह से यहां न्यू मंडी के पास एक मकान गिर गया। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। फिलहाल पुलिस सभी के शवों को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



