Indore News in Hindi
Indore News in Hindi : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सुरक्षा गार्ड की पिटाई का मामला सामने आया है। बता दें कि चड्डी बनियान गैंग ने सुरक्षा गार्ड की पिटाई की है। धार रोड प्रेरणा सदन और हाइलिंक सिटी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। 10 से 12 चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों ने पिटाई की है। आरोपियों ने कॉलानियों में घुसकर सुरक्षा गार्ड की पिटाई की है। सीसीटीवी फटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है। ये पूरी घटना चंदन थाना क्षेत्र की है।
read more : OTT में एक्ट्रेस के इंटीमेट सीन से छूटे फैंस के पसीने, हॉट वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग