MP Tikamgarh Village Name Change
MP Tikamgarh Village Name Change: भोपाल। मध्य प्रदेश में शहरों, गांवों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का सिससिला लगातार जारी है। अब प्रदेश सरकार ने दो और जगहों के नाम बदल दिए हैं। ये दोनों ही गांव टीकमगढ़ जिले में स्थित हैं। इनके नए नाम और नाम बदलाव के संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। जिसके बाद से ये आधिकारिक रूप से अपने नए नाम से जाने जाएंगे।
MP Tikamgarh Village Name Change: जिन दो गांवों के नाम बदले गए है। उनमें टीकमगढ़ जिले का गांव शिवपुरी और अचर्रा गांव शामिल हैं। अब शिवपुरी गांव का नाम बदलकर कुंडेश्वर धाम किया गया है। इसके साथ ही अचर्रा गांव का नाम बदलकर आचार्य धाम किया गया है।
MP Tikamgarh Village Name Change: इन जगहों के नाम बदलने को लेकर ग्रामीण पहले से मांग कर रहे थे। अब नाम बदलने से संभावना जताई जा रही है कि इन जगहों पर लोगों का रुझान बढ़ेगा और ये अपनी मुख्य पहचान के लिए जाने जाएंगे।
MP Tikamgarh Village Name Change: मध्य प्रदेश में ये पहली बार नहीं हो रहा है की किसी स्थान का नाम बदला गया हो। इससे पहले भी कुछ जगहों के नाम बदले गए थे। इसमें से भोपाल का रेलवे स्टेशन हबीबगंज जिसका नाम रानी कमलापति किया गया था और होशंगाबाद, जिसका नाम बदलकर नर्मदापुरम किया गया था। इसके अलावा कई जगहों के नाम बदले गए हैं।
ये भी पढ़ें- नए साल में प्रदेश सरकार का बड़ा तोहफा! इस जिले के लोगों को सीएम सौपेंगे सपनों का घर
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, इलाज के लिए इस शहर किया जा रहा एयरलिफ्ट, जानें अब कैसी है हालत
ये भी पढ़ें- सर्द हवाओं ने गिराया पारा, प्रदेशभर में बढ़ी ठिठुरन, जानें आपके शहर का कितना रहा तापमान