पन्ना। MP School closed : मध्यप्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं भारी बारिश के चलते कई मार्ग बंद हुए हैं, तो कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी बीच राजधानी भोपाल, जबलपुर और अब पन्ना में भारी बारिश के चलते स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः गाय से इतना लगाव कि 4 दिन के शोक में डूबा पूरा परिवार, ब्राह्मण भोज के साथ निभाई गई ये परंपरा
MP School closed : राजधानी भोपाल में आज सुबह से बारिश हो रही है। जिसके चलते आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इधर अलावा अन्य जिलों में भी भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने रेड अलर्ट के रूप में चेतावनी जारी की है कि भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभागों के जिलों में तथा सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, साथ ही बिजली गिरने का भी अंदेश बना हुआ है।
यह भी पढ़ेंः नदी में नहाने के दौरान बच्चे के सिर में घुसा “दिमाग खाने वाला कीड़ा”, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
यह भी पढ़ेंः गाय से इतना लगाव कि 4 दिन के शोक में डूबा पूरा परिवार, ब्राह्मण भोज के साथ निभाई गई ये परंपरा