जबलपुरः water will not come in these areas मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के कई इलाकों में कल सुबह जल आपूर्ति नहीं होगी। दरअसल, शहर के ललपुर में 55 MLD राइजिंग मेन पाइपलाइन में लीकेज हो गया है और और नगर निगम का अमला इस लाइन की मरम्मत करेगा। लिहाजा कल सुबह नलों में पानी नहीं आएगा।
water will not come in these areas जानकारी के मुताबिक इस कार्य के चलते शहर के मेडिकल, गढ़ा, धनवंतरि नगर, गोरखपुर-मदनमहल इलाके की जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। सुबह इन इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। सुधार होने के बाद शाम को फिर से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।