ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, ग्रामीणों में आक्रोश

Fire in Tractor trolley : जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बर्डिया में एक घास से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लग गई।

  •  
  • Publish Date - October 21, 2022 / 01:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

Fire in Tractor trolley

नीमच : Fire in Tractor trolley : जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बर्डिया में एक घास से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लग गई। दरअसल बॉडी गांव में कई जगह पर बिजली के तार लटके हुए हैं। जिनमें आए दिन शार्ट सर्किट होता रहता है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती हैं। यह परेशानी आज उस समय हादसे में तब्दील हो गई। जब घास से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गांव के बीच हुई इस घट लगी से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें : T20 world cup : वर्ल्ड कप से बहार हुई दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज, आयरलैंड ने 9 विकेट से जीता मैच 

ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Fire in Tractor trolley : इस बीच ट्रैक्टर ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए, पहले ट्रॉली सहित ट्रैक्टर को गांव के बाहर तालाब ले गया। जहां पूरी घास को खाली कर दिया। वहीं इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर मनासा से फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबु पाया। समय रहते ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली गांव के बाहर ले गया। वरना गांव में आग ज्यादा फैल सकती थी और भी बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत करने पर भी विद्युत विभाग के द्वारा उक्त समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें