जनजाति गौरव दिवस 15 नवंबर
भोपाल। विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष के हंगामे की भेट चढ़ गया। दिवंगत सदस्यों के श्रद्धाजंलि के दौरान भी कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इसे लेकर स्पीकर ने समझाइश भी दी।
Read More News: OBC वर्ग को आज मिल सकता है बड़ा तोहफा, लोकसभा में पेश होगा ये अहम बिल, जानें ये बड़ी बातें
जनजाति गौरव दिवस 15 नवंबर : बावजूद कांग्रेस विधायकों ने आदिवासी के मुद्दे पर सदन में नारेबाजी की। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने कड़ी आपत्ति जताई है। विधानसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित होने के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि आज कांग्रेस विधायकों ने सदन में मर्यादाओं का उल्लंघन किया है। आदिवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस ने भ्रम फैलाने के लिए स्तरहीन राजनीति की है।
Read More News: कोरोना के खतरे के बीच बढ़ रहा डेंगू का संक्रमण, रायपुर का ये इलाका बना हॉटस्पॉट, अब तक 113 मामलों की पुष्टि
आदिवासी भाइयों के नाम पर कांग्रेस ने घड़ियाली आंसू बहाने का काम किया है। श्रद्धाजंलि के कार्यक्रम को बाधित करने का काम किया। दिवगंत नेताओ को अपमान करने का काम किया है। 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस मनाए जाने का ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि आदिवासियों के लिए भाजपा से बड़ी हितैषी पार्टी कोई नहीं।
Read More News: किसानों के खाते में आज आएगी इस योजना की राशि, PM मोदी थोड़ी देर बाद करेंगे घोषणा, ऐसे चेक करें स्टेटस
इधर कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने आदिवासियों का अपमान किया है। हमने आदिवासी दिवस पर अवकाश देना शुरू किया था। लेकिन शिवराज सरकार ने उस अवकाश पर रोक लगाई। बीजेपी सरकार आदिवासी विरोधी है।