ट्रक ने बस को मारी टक्कर, मौके पर हुई 2 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा लोग हुए घायल

road accident in guna : चाचौड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बरखेड़ा गांव के पास एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो

  •  
  • Publish Date - January 11, 2023 / 09:33 AM IST,
    Updated On - January 11, 2023 / 09:45 AM IST

गुना : road accident in guna : चाचौड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बरखेड़ा गांव के पास एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। घटना सुबह करीब 4:00 की है ज़ब एक यात्री बस अहमदाबाद से कानपुर की ओर जा रही थी। तभी बीनागंज से आगे बरखेड़ा खुर्द गांव के करीब बस का टायर पंचर हो गया, बस स्टाफ टायर बदलने के लिए जैक लगा रहा था, तभी ब्यावरा तरफ से गुना तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : Auto Expo 2023 : मारुती ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 550 किमी 

कानपुर जा रहे थे बस सवार

road accident in guna : इस हादसे में यात्री बस में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है, 4 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों के परिजनों को इस भीषण बस हादसे की सूचना दी गई है। का पोस्टमार्टम कर मृतकों के शव परिजनों को सौंपा जाएंगे। फिलहाल नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

ताजा खबर