Thana Incharge Line Attached News || Image- IBC24 News Archive
गुना: मध्यप्रदेश के गुना जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां थाना चांचौड़ा में दर्ज एक युवती की गुमशुदगी मामले में लापरवाही थाना प्रभारी पर भारी पड़ गई है। (Thana Incharge Line Attached News) गुमशुदा युवती की दस्तयाबी के बाद गांव में हालात बेकाबू हो गए, परिजनों और ग्रामीणों ने नियमों को ताक पर रखकर युवती को सौंपने की मांग की और इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला हुआ। 4 पुलिसकर्मी घायल हुए।
मामले की जांच में सामने आया कि चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मेहरा ने समय रहते हालात का सही आकलन नहीं किया और न वे खुद मौके पर पहुंचे और न ही अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई। नतीजतन गांव में कानून-व्यवस्था बिगड़ी, लॉन आर्डर का पालन नहीं हुआ और हालात तनावपूर्ण हो गए।
इसी गंभीर लापरवाही को देखते हुए गुना SP अंकित सोनी ने तत्काल प्रभाव से चाचौड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार मेहरा को थाना प्रभारी पद से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है। (Thana Incharge Line Attached News) वहीं पूरे घटनाक्रम की प्रारंभिक जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।