Indore News: फार्महाउस के स्विमिंग पूल में डूबने से दो मासूमों की हुई मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

Indore News: इंदौर के समर्थ कॉलोनी में फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।

Indore News/Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में फार्महाउस के स्विमिंग पूल में डूबे दो मासूम बच्चे।
  • डूबने से हुई दोनों बच्चों की मौत।
  • मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी पुलिस।

इंदौर: Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित समर्थ कॉलोनी में हुए एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चे पास ही की झुग्गी बस्ती के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना उस वक्त हुई जब दोनों बच्चे कॉलोनी के एक फार्म हाउस में नहाने के लिए अंदर घुस गए।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: जनता को मिलेगा गर्मी से छुटकारा, प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट हुआ जारी 

पुलिस ने शुरू की जांच

Indore News:  बताया जा रहा है कि, फार्म हाउस अर्पित यादव नामक व्यक्ति का है। नहाते नहाते दोनों गहराई में चले गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि फार्म हाउस में सुरक्षा के क्या इंतजाम थे और कैसे बच्चे बिना किसी रोक-टोक के भीतर घुस गए। फिलहाल दोनों मासूमों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। इलाके में शोक की लहर है।