Katni Road Accident News: अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार, दो युवकों की हुई मौत, वायरल हुआ वीडियो

Katni Road Accident News: मध्य प्रदेश के कटनी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार के तालाब में गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई।

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 02:15 PM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 03:54 PM IST

Katni Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के कटनी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है।
  • अनियंत्रित गाड़ी तालाब में जा गिरी।
  • इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।

Katni Road Accident News: कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। देर रात एक स्कोडा कार अनियंत्रित होकर बिलहरी तालाब में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन कार पानी में डूब चुकी थी। कार में सवार दो युवकों की मौत हो चुकी है वही दो अपनी जान बचा कार से बाहर आ गए थे।

दो युवकों की हुई मौत

Katni Road Accident News: कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही SDRF और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया। कार में चार लोग सवार थे, इनमें से दो युवक समय रहते बाहर निकल आए, जबकि दो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रशांत नायक उम्र 28 वर्ष और विकास तिवारी उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है।

बाल-बाल बचे दो लोग

Katni Road Accident News: बताया जा रहा है कि विकास तिवारी पुणे में नौकरी करता था। वहीं हादसे में अमन ताम्रकार और अभिषेक बाल-बाल बच गए। दोनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार कटनी से बिलहरी की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: Sheetkalin Avkash 2025: इस बार 20 दिन का शीतकालीन अवकाश, स्टूडेंट्स के साथ शिक्षकों की भी हो गई मौज, जारी हुआ नोटिफिकेशन

यह भी पढ़ें: MPMKVVCL Apprentice Recruitment 2025: एमपी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बंपर मौका, जानिए कब और कैसे करें आवेदन? 

यह भी पढ़ें: MPPSC 2023 Result Declared: MPPSC 2023 का रिजल्ट जारी.. DSP से डिप्टी कलेक्टर बने भुवनेश्वर चौहान, हासिल किया दूसरा रैंक, देखिए खास इंटरव्यू…