Reported By: Vikas Barman
,Katni Road Accident News/Image Credit: IBC24
Katni Road Accident News: कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। देर रात एक स्कोडा कार अनियंत्रित होकर बिलहरी तालाब में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन कार पानी में डूब चुकी थी। कार में सवार दो युवकों की मौत हो चुकी है वही दो अपनी जान बचा कार से बाहर आ गए थे।
Katni Road Accident News: कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही SDRF और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया। कार में चार लोग सवार थे, इनमें से दो युवक समय रहते बाहर निकल आए, जबकि दो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रशांत नायक उम्र 28 वर्ष और विकास तिवारी उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है।
Katni Road Accident News: बताया जा रहा है कि विकास तिवारी पुणे में नौकरी करता था। वहीं हादसे में अमन ताम्रकार और अभिषेक बाल-बाल बच गए। दोनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार कटनी से बिलहरी की ओर जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।