इंदौर: Avani Shukla Marriage कांग्रेस नेता रवि शुक्ला की बेटी अवनी शुक्ला की शादी का मामला इन दिनों पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला अब हाईकोर्ट तक जा पहुंचा है। अवनी शुक्ला ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग की है, उनका कहना है कि शादी के बाद से मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी मिल रही है। अवनी ने ये भी कहा है कि आदर्श मिश्रा के साथ शादी के लिए खुद मेरे पिता राजी नहीं थे।
Avani Shukla Marriage मिली जानकारी के अनुसार अवनी शुक्ला सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंची थी। लेकिन जैसे ही बेटी और दामाद के हाईकोर्ट पहुंचने की बात पता चली वो खुद भी वहां आ पहुंचे। यहां दोनों के बीच धक्का मुक्की की स्थिति पैदा हो गई, फिर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों को अलग कराया। अवनी ने पिता पर हाईकोर्ट परिसर में पति आदर्श से धक्का-मुक्की करने और धमकाने का आरोप लगाया है। हालात को देखते हुए युवती की गुहार पर हाईकोर्ट ने प्रेमी जोड़े को सुरक्षा देने के अलावा उज्जैन तक छुड़वाने की भी बात कही है।
अवनी शुक्ला का कहना है कि उनके पिता रवि शुक्ला को मेरी और मेरे पति आदर्श मिश्रा की शादी पसंद नहीं है। वे कांग्रेस के बड़े नेता हैं। हमारी शादी को एक महीना बीत चुका है लेकिन हमें लगातार धमकियां मिल रही हैं। हम दोनों बहुत परेशान हो चुके हैं। युवती ने एक वीडियो जारी करके यह भी कहा कि उसे अपने पति आदर्श के साथ सास ससुर की सुरक्षा के लिए भी डर लग रहा है। अवनी ने कहा कि बुधवार को हम सब अपनी सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट पहुंचे तो पिता को हमारे आने की जानकारी मिल गई और वे यहां पर भी आ गए। यहां पति आदर्श मिश्रा और उनके परिवार के लोग पहले से मौजूद थे। यहां पर भी दोनों परिवार के बीच जमकर विवाद हुआ और पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
बता दें कि अवनी कथक डांसर है और उसके पति आदर्श महाकाल मंदिर में पुजारी है। दोनों उज्जैन के ही रहने वाले हैं। दोनों ने पिछले महीने 5 मार्च को उज्जैन के आर्य समाज के मंदिर में शादी की थी। दोनों ने साथ में LLB की पढ़ाई की है। तभी से दोनों की दोस्ती हुई, फिर शादी कर ली।