Madhya Pradesh: इंस्टाग्राम क्वीन निकली लुटेरी दुल्हन! मां-बेटियों का गैंग शादी का सपना दिखाकर लूटता था करोड़ों, ऐसे चलता था खूबसूरत चेहरों का ठगी गैंग

Madhya Pradesh: इंस्टाग्राम क्वीन निकली लुटेरी दुल्हन! मां-बेटियों का गैंग शादी का सपना दिखाकर लूटता था करोड़ों, ऐसे चलता था खूबसूरत चेहरों का ठगी गैंग

Madhya Pradesh: इंस्टाग्राम क्वीन निकली लुटेरी दुल्हन! मां-बेटियों का गैंग शादी का सपना दिखाकर लूटता था करोड़ों, ऐसे चलता था खूबसूरत चेहरों का ठगी गैंग

Looteri Dulhan/Image Source: IBC24

Modified Date: September 16, 2025 / 04:31 pm IST
Published Date: September 16, 2025 4:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लुटेरी दुल्हन गैंग गिरफ्तार,
  • शादी का वादा, फिर अपहरण,
  • इंस्टा से शादी तक… और फिर जेल,

उज्जैन: Ujjain News: उज्जैन में पकड़ी गई अनुजा जैन और उसकी मां- बहन अब “लुटेरी दुल्हन गैंग” के रूप में सामने आ रही हैं। कभी प्यार और शादी का सपना दिखाकर युवक को ठगना, तो कभी अपहरण कर करोड़ों की फिरौती मांगना इस गैंग का यही पैटर्न रहा है। Madhya Pradesh

Read More : ‘तान्या मित्तल का रील डिलीट करो वरना…’ बिग बॉस कंटेस्टेंट के भाई ने इन्फ्लुएंसर को दी धमकी, अब पुलिस ने दर्ज की शिकायत

 ⁠

पहले शादी का झांसा, फिर..

Madhya Pradesh: पुलिस जांच में सामने आया है कि अनुजा और उसकी बहन कृतिका ने कई युवकों से शादी का झांसा देकर उन्हें बर्बाद किया। दमोह निवासी ऋषभ जैन के साथ कृतिका ने विवाह रचाया और कुछ ही समय बाद 5 तोला सोना व 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गई। इसी तरह शाजापुर के विपिन विश्वकर्मा से भी मां-बेटियों ने शादी का लालच देकर रुपए और जेवर ठग लिए। इन मामलों में वहां की पुलिस भी अब सक्रिय हो गई है।

Read More : सूर्यकुमार यादव तुम्हारी औकात है तो… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय कप्तान, BCCI और ICC को दिया चैलेंज, कह दी ये बड़ी बात

इंस्टा फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू होती थी साज़िश

Madhya Pradesh: अनुजा जैन युवकों को फांसने के लिए इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें डालकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती थी। बातचीत आगे बढ़ते ही वह शादी या रिश्ते का प्रस्ताव रखती थी। इस दौरान शिकार को अपनी बातों में उलझाकर भावनात्मक रूप से बांध देती थी। कई युवक सीधे-सीधे इनके झांसे में आकर अपनी जमा-पूंजी तक लुटा बैठे।

Read More : बर्खास्तगी की चेतावनी के बाद भी हड़ताल में एनएचएम कर्मी, सरकार ने दिया 5 बजे तक का अल्टीमेटम, नहीं माने तो होगी बर्खास्तगी

अपहरण और फिरौती का खौफनाक खेल

Madhya Pradesh: सिर्फ शादी और ठगी तक ही गैंग नहीं रुका। उज्जैन में एक प्रॉपर्टी व्यवसायी का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया। आरोपी अनुजा, उसकी मां पुष्पा, बहन कृतिका समेत साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया और कोर्ट में पेश करने के बाद भैरवगढ़ जेल भेज दिया।

Read More : दिव्यांग दुर्गा का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, महिला टी-20 विश्व कप में मचाएगी धमाल, बॉल में लगे घुंघरुओं की आवाज़ से लगाएगी शॉट

‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का पर्दाफाश

Madhya Pradesh:  दमोह, शाजापुर और अब उज्जैन लगातार कई जिलों में इनके कारनामे सामने आने लगे हैं। अनुजा और उसकी मां-बहन के साथ अह्यना जैन, प्रकाश पटेल, बाबा उर्फ मुत्रा चौहान, भारती लोधी, संजय सोंटी और भगवान सिंह उर्फ फूलसिंह के नाम भी सामने आ चुके हैं। पुलिस का मानना है कि यह कोई साधारण गिरोह नहीं, बल्कि संगठित रूप से चल रही लुटेरी दुल्हन गैंग है जो सोशल मीडिया और शादी का लालच देकर युवकों को जाल में फंसाती है। पुलिस को अन्य पीड़ितों की तलाश मामले को लेकर उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले में हमारे द्वारा कार्रवाई करते हुए यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा कहां-कहां इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है, साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।