Ujjain News: फर्जी दस्तावेज़ और झूठी याचिकाओं का खेल… वक्फ बोर्ड कमेटियों से ऐसे वसूल रहे थे लाखों रुपए, पुलिस ने ब्लैकमेलिंग गैंग का किया पर्दाफाश

Ujjain News: फर्जी दस्तावेज़ और झूठी याचिकाओं का खेल... वक्फ बोर्ड कमेटियों से ऐसे वसूल रहे थे लाखों रुपए, पुलिस ने ब्लैकमेलिंग गैंग का किया पर्दाफाश

Ujjain News: फर्जी दस्तावेज़ और झूठी याचिकाओं का खेल… वक्फ बोर्ड कमेटियों से ऐसे वसूल रहे थे लाखों रुपए, पुलिस ने ब्लैकमेलिंग गैंग का किया पर्दाफाश

Ujjain News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 16, 2025 / 04:52 pm IST
Published Date: September 16, 2025 4:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उज्जैन में ब्लैकमेल गैंग का पर्दाफाश,
  • वक्फ बोर्ड कमेटियों से वसूल रहे थे लाखों,
  • सोहागपुर से आए तीन आरोपी उज्जैन में गिरफ्तार,

उज्जैन: Ujjain News:  वक्फ बोर्ड कमेटियों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ उज्जैन पुलिस ने किया है। खाराकुआं थाना पुलिस ने नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जो लंबे समय से वक्फ संपत्तियों पर फर्जीवाड़ा कर समिति पदाधिकारियों को डराकर अवैध वसूली कर रहे थे।

Read More : पत्नी के साथ गन्दा काम कर रहा था दोस्त… पति ने रच दी खौफनाक साजिश, जब जमीन खोदी गई तो सच आया समाने

ऐसे दबोचे गए आरोपी

Ujjain News:  गिरफ्तार आरोपियों के नाम अय्युब अहमद खान, सलीम खान और अमजद हुसैन बताए गए हैं। सभी नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर छापामारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर उज्जैन लाया। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318, 338, 336(3), 308(7) और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

 ⁠

Read More : दिव्यांग दुर्गा का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन, महिला टी-20 विश्व कप में मचाएगी धमाल, बॉल में लगे घुंघरुओं की आवाज़ से लगाएगी शॉट

हारुन नागौरी की शिकायत से खुला मामला

Ujjain News:  11 सितंबर को वक्फ मस्जिद व मजार मदारगेट कमेटी के उपाध्यक्ष हारुन नागौरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग लगातार उन्हें और समिति को झूठे आरोपों और फर्जी दस्तावेजों के जरिए परेशान कर रहे हैं। जांच में पाया गया कि लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार थे। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई तेज की।

Read More : बर्खास्तगी की चेतावनी के बाद भी हड़ताल में एनएचएम कर्मी, सरकार ने दिया 5 बजे तक का अल्टीमेटम, नहीं माने तो होगी बर्खास्तगी

गिरोह की करतूतें

Ujjain News:  पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह सिर्फ उज्जैन ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में सक्रिय था। इनकी मुख्य करतूतें इस प्रकार रही है। फर्जी शपथ पत्र बनाकर हाईकोर्ट में गलत याचिकाएं दाखिल करना। वक्फ संपत्तियों पर दबाव बनाना और दुकानों का अवैध आवंटन कराने की कोशिश। अलग-अलग थानों और न्यायालयों में झूठी शिकायतें दर्ज कराना। वक्फ कमेटियों को डराकर और ब्लैकमेल कर पैसों की वसूली करना।

Read More : सूर्यकुमार यादव तुम्हारी औकात है तो… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय कप्तान, BCCI और ICC को दिया चैलेंज, कह दी ये बड़ी बात

हाईकोर्ट तक पहुंचा फर्जीवाड़ा

Ujjain News:  इस गिरोह ने 8 जुलाई को इंदौर हाईकोर्ट की खंडपीठ में भी एक फर्जी शपथ पत्र दाखिल कर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था। जांच में यह याचिका पूरी तरह झूठी निकली। पुलिस की आगे की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच से यह साफ है कि गिरोह कई जिलों में सक्रिय था और वक्फ कमेटियों को टारगेट कर लगातार ब्लैकमेलिंग कर रहा था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।