Reported By: Indresh Suryavanshi
,Ujjain News/Image Source: IBC24
उज्जैन: Ujjain News: वक्फ बोर्ड कमेटियों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ उज्जैन पुलिस ने किया है। खाराकुआं थाना पुलिस ने नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जो लंबे समय से वक्फ संपत्तियों पर फर्जीवाड़ा कर समिति पदाधिकारियों को डराकर अवैध वसूली कर रहे थे।
Read More : पत्नी के साथ गन्दा काम कर रहा था दोस्त… पति ने रच दी खौफनाक साजिश, जब जमीन खोदी गई तो सच आया समाने
Ujjain News: गिरफ्तार आरोपियों के नाम अय्युब अहमद खान, सलीम खान और अमजद हुसैन बताए गए हैं। सभी नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर छापामारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर उज्जैन लाया। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318, 338, 336(3), 308(7) और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Ujjain News: 11 सितंबर को वक्फ मस्जिद व मजार मदारगेट कमेटी के उपाध्यक्ष हारुन नागौरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग लगातार उन्हें और समिति को झूठे आरोपों और फर्जी दस्तावेजों के जरिए परेशान कर रहे हैं। जांच में पाया गया कि लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार थे। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई तेज की।
Ujjain News: पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह सिर्फ उज्जैन ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में सक्रिय था। इनकी मुख्य करतूतें इस प्रकार रही है। फर्जी शपथ पत्र बनाकर हाईकोर्ट में गलत याचिकाएं दाखिल करना। वक्फ संपत्तियों पर दबाव बनाना और दुकानों का अवैध आवंटन कराने की कोशिश। अलग-अलग थानों और न्यायालयों में झूठी शिकायतें दर्ज कराना। वक्फ कमेटियों को डराकर और ब्लैकमेल कर पैसों की वसूली करना।
Ujjain News: इस गिरोह ने 8 जुलाई को इंदौर हाईकोर्ट की खंडपीठ में भी एक फर्जी शपथ पत्र दाखिल कर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था। जांच में यह याचिका पूरी तरह झूठी निकली। पुलिस की आगे की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का कहना है कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच से यह साफ है कि गिरोह कई जिलों में सक्रिय था और वक्फ कमेटियों को टारगेट कर लगातार ब्लैकमेलिंग कर रहा था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।