Ujjain News/Image Source: IBC24
उज्जैन: Ujjain News: शहर के ढांचा भवन क्षेत्र स्थित उद्योग पुरी में मंगलवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। यहां डायमंड पोहा फैक्ट्री में काम कर रही 40 वर्षीय महिला रुबीना बी पति बबलू शाह की मशीन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रुबीना बी रोज की तरह फैक्ट्री में काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसका दुपट्टा मशीन के बेल्ट में फंस गया। दुपट्टा फंसते ही महिला संतुलन खो बैठी और पूरी तरह मशीन में उलझ गई।
Ujjain News: हादसा इतना भयावह था कि महिला के कपड़े फट गए और बाल मशीन के पट्टे में फंसने से सिर से अलग हो गए। कुछ ही मिनटों में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। फैक्ट्री में मौजूद अन्य मजदूरों ने जैसे-तैसे मशीन बंद की और गंभीर हालत में महिला को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
Ujjain News: सुरक्षा इंतजाम पर उठे सवाल हादसे के बाद फैक्ट्री की स्थिति देखकर साफ नजर आ रहा है कि वहां किसी भी प्रकार के सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं हैं। न तो कर्मचारियों के लिए सेफ्टी किट, न ही मशीनों के चारों ओर सुरक्षा घेरा लगाया गया था। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को किसी प्रकार का प्रशिक्षण या सुरक्षा मानक उपलब्ध नहीं कराया जाता। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि फैक्ट्री में न्यूनतम सुरक्षा इंतजाम होते तो इस तरह की दर्दनाक घटना को टाला जा सकता था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।