नई शराब नीति पर उमा भारती ने की चिंता जाहिर, ट्वीट कर कहा- ‘सीएम शिवराज ने यदि ध्यान में रखकर..’

Uma Bharti's tweet on the new liquor policy नई शराब निति पर उमा भारती ने की चिंता जाहिर, ट्वीट कर कहा- 'सीएम शिवराज ने यदि..'

  •  
  • Publish Date - January 31, 2023 / 01:46 PM IST,
    Updated On - January 31, 2023 / 02:01 PM IST

Uma Bharti’s tweet on the new liquor policy: भोपाल। नई शराब निति को लेकर उमा भारती ने चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट किया है। उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है, कि 21 जनवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई मेरी मुलाकात में स्वयं सीएम ने मुझे बताया था कि 31 जनवरी को नई शराब नीति की घोषणा करेंगे क्योंकि यही नियम है। आज 31 जनवरी है, अब शायद ही आज कैबिनेट हो और शराब नीति घोषित हो।

Narottam Mishra on Corona: कोरोना संक्रमण पर गृहमंत्री का बड़ा बयान, प्रदेशवासियों से कही ये बातें

मैं एक अच्छे समाचार की प्रतीक्षा में हूं – उमा भारती

उमा भारती ने कहा कि यदि जनहित, महिलाओं की सुरक्षा, नौजवानों का भविष्य, उसको ध्यान में रखकर यह तारीख आगे बढ़ाई गई है तो यह बहुत स्वागत योग्य है। उन्होंने लिखा लेकिन मुझे तो चिंता तब तक लगी रहेगी जब तक नीति सामने नहीं आ जाएगी। क्योंकि मध्य प्रदेश में भय, असुरक्षा, बीमारियां सबका कारण मुख्य रूप से शराब बनती जा रही है। मैं एक अच्छे समाचार की प्रतीक्षा में हूं।

बेटा बना पिता की जान का दुश्मन, पैसे नहीं दिए तो उठाया हथियार और करने लगा ताबड़तोड़ वार

धरना किया स्थगित

उमा भारती ने आज पद्म विभूषण से सम्मानित संत श्री रामभद्राचार्य से मुलाकात की। उन्होंने इसके बाद ट्वीट कर लिखा, मैं 30 साल से उनके आशीर्वाद की छत्रछाया में हूं, उनके साथ मुझे जीवन की संपूर्णता का बोध होता है। अयोध्या नगर स्थित मां दुर्गा पंचमुखी हनुमान भोलेनाथ मंदिर में बीते 28 जनवरी से शराब नीति में बदलाव को लेकर धरने पर बैठी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इसे स्थगित कर दिया। बता दें कि 31 जनवरी को मध्य प्रदेश में नई शराब नीति लागू होने वाली थी, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि नई शराब नीति आने में अभी एक सप्ताह का समय लग सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें