केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीआरपीएफ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीआरपीएफ स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 12:43 AM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 12:43 AM IST

नीमच (मप्र), 16 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को यहां ‘सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर’ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है।

सीआरपीएफ दिवस हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है क्योंकि 1950 में इसी दिन तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को झंडा सौंपा था।

इस साल विस्तारित समारोह के हिस्से के रूप में परेड 17 अप्रैल को आयोजित की जा रही है।

एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भाषा शफीक वैभव

वैभव