Reported By: Harpreet Kaur
,Jammu and Kashmir Assembly Elections
Bhopal Latest Crime News : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राजधानी के छोला इलाके में कंकाल मिलने के बाद हंगाम मच गया है। मृतक सूरज सिंह रायकवार 28 जुलाई को लापता हुआ था। बता दें कि 29 जुलाई को छोला थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। वहीं परिजनों का आरोप है कि संदेहियों के नाम बताने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। बेटे अजय ने बताया कि पांच लोगों ने पिता की हत्या की थी। पुलिस ने तीन लोगों को नामजद कराने का दबाव बना रही है। पुलिस की मनमानी और लापरवाही के खिलाफ ग्राम खेजड़ा के रहवासियों ने छोला थाने का घेराव किया है।