UPSC ने जारी किया IFS परीक्षा का रिजल्ट, मध्यप्रदेश के श्रेयस श्रीवास्तव ने हासिल किया 9वां स्थान

मध्यप्रदेश के श्रेयस श्रीवास्तव ने हासिल किया 9वां स्थान! UPSC Release IFS Exam Result MP Shreyas Shrivastav 9th Rank

  •  
  • Publish Date - October 29, 2021 / 08:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल: UPSC Release IFS Exam Result  UPSC ने IFS एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जारी रिजल्ट में मध्यप्रदेश के श्रेयस श्रीवास्तव ने 9वां स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि श्रेयस पिछले 9 साल से आईएफएस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, जिसके बाद यह मुकाम हासिल किया है। श्रेयस के पिता राजेंद्र कुमार MP कैडर में पूर्व DGP रहे चुके हैं।

Read More: ‘फैक्ट और फेक के बीच लक्ष्मण रेखा खींचने की जरूरत’ IIMC के सत्रारंभ समारोह के समापन अवसर पर बोले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 

UPSC Release IFS Exam Result  श्रेयस ने अपनी स्कूली शिक्षा कैंपियन स्कूल भोपाल से पूरी की और उसके बाद उन्होंने बी.टेक किया। IIIT इलाहाबाद से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में। उनकी लगन और कड़ी मेहनत रंग लाई है और उन्हें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में एक साक्षात्कार का कॉल आया।

Read More: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के घर गूंजी किलकारी, पत्नी दीपिका ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म