दूध के बाद अब थाली का स्वाद हुआ फीका, सातवें आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, यहां देखें ताजा रेट

vegetables price increased in MP due to heavy rain, see latest rate : दूध के बाद अब थाली का स्वाद हुआ फीका, सातवें आसमान पर पहुंचे सब्जियों..

दूध के बाद अब थाली का स्वाद हुआ फीका, सातवें आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, यहां देखें ताजा रेट

Vegetable prices reached the seventh sky

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: August 18, 2022 8:14 am IST

भोपाल। Vegetable prices in MP : प्रदेश में लगातार हुई बारिश ने आम जनता की मुसीबतें बढ़ा दी है। देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। पेट्रोल-डीजल और दूध के बाद अब बारिश के चलते लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। लगातार बारिश होने के कारण सब्जियों की फसल ख़राब हुई है। इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ने वाला है। कम पैदावार होने की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छूने लग गए हैं।           >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

टमाटर हुआ और लाल

Vegetable prices in MP : प्रदेश में लगातार हुई बारिश से सब्जियों की पैदावार में कमी आई है और बाजार में कम सब्जियां आने की वजह से सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। बढ़ती महंगाई के बीच अब जनता की थाली का स्वाद भी फीका पड़ने वाला है।

यहां देखें सब्जियों की कीमतें

  • फूल गोभी 70 रु kg
  • पत्ता गोभी 40 रु kg
  • लौकी 30 रु kg
  • खीरा 30 रु kg
  • गाजर 40 रु kg
  • प्याज 25 से 30 रु kg
  • धनिया 50 रु kg
  • भिंड़ी 50 रु kg
  • बैगन छोटे 40 रु kg
  • बैगन बड़े 60 रु kg
  • टमाटर 20 रु से लेकर 30 रु kg
  • हरिमिर्च 50 रु kg
  • आलू के थोक भाव 20 रु kg
  • आलू खुदरा – 30
  • टमाटर – 140
  • मिर्ची – 70
  • बेगन – 25
  • लौकी – 20
  • गौभी – 100
  • धनियां – 150
  • अदरक – 30
  • नींबू – 40
  • भिंडी – 30

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 ⁠


लेखक के बारे में