Publish Date - April 18, 2025 / 11:13 AM IST,
Updated On - April 18, 2025 / 11:13 AM IST
Barat Fight Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बारात में वाहन निकालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट,
थाने पहुंची दुल्हन, पुलिस की निगरानी में हुई शादी
धोखेड़ा पिपरिया गांव की घटना,
विदिशा: Barat Fight Viral Video: मध्यप्रदेश के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के धोखेड़ा पिपरिया गांव में एक बारात के दौरान उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब वाहन निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस हिंसक झड़प में 6 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।
Barat Fight Viral Video: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। घटना के बाद दुल्हन अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची जहां दोनों पक्षों के बीच मामला शांत कराया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हैदरगढ़, गंजबासौदा और सिरोंज थाने की पुलिस मौके पर मौजूद रही।
Barat Fight Viral Video: तनाव के माहौल को काबू में लाने के बाद तीन थानों की पुलिस की निगरानी में विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरती ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो। पुलिस ने घटना के संबंध में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।