Vidisha News: कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को समर्पित किया करोड़ों का बंगला ! बैनर लगाकर बोले – मेरा घर आपका है
कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को समर्पित किया करोड़ों का बंगला ! This Congress leader named his multi-crore bungalow after Rahul Gandhi
Congress leader Randhir Singh Thakur dedicates his multi-crore bungalow to Rahul Gandhi
विदिशा। जिले में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विदिशा जनपद के पूर्व अध्यक्ष रणधीर सिंह ठाकुर ने एक अनोखी पहल विदिशा में प्रस्तुत की, जिसे जिला कांग्रेस कमेटी सहित सभी कांग्रेसियों ने सराहा है। इन कांग्रेसी नेता ने इंद्रप्रस्थ पोस कॉलोनी में बना अपना करोड़ों का बंगला पूर्व सांसद राहुल गांधी के लिए समर्पित करते हुए उस पर एक बैनर भी टांग दिया है। इसके साथ ही बाकायदा अपने बंगले पर टंगी बैनर में स्पष्ट लिखा है कि राहुल जी मेरा घर आपका घर है और आप को समर्पित है। कांग्रेसी राहुल गांधी के सरकारी आवास से बेदखल किए जाने को लेकर केंद्र सरकार से खासे नाराज भी हैं। पार्टी जिलाध्यक्ष ने इस पर अपना रोष भी प्रकट किया है।
Read more: हाथ में त्रिशूल लिए बीजेपी विधायक ने युवाओं के लिए किया ऐसा काम, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
शहर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष रणधीर सिंह ठाकुर का निवास स्थान है, जहां आज उनके बंगले के बाहर एक बड़ा सा बैनर लगाया गया था। उस बैनर को जिसने भी देखा थोड़ी देर के लिए सोच में पड़ गया। इतने में अनेकों कांग्रेसी पार्टी जिलाध्यक्ष के साथ यहां एकत्रित हुए, तब लोगों को माजरा समझ में आया कि कांग्रेसी नेता रणधीर सिंह ठाकुर ने अपना निजी आवास केंद्र सरकार के इस रवैए से नाखुश होते हुए अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद राहुल गांधी को समर्पित किया है, क्योंकि राहुल गांधी को सरकारी आवास से बेदखली का नोटिस भेजा गया है, जिससे कांग्रेसी खाते आहत और नाराज है।
Read more: दिनदहाड़े युवक ने शख्स पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
पूर्व जनपद अध्यक्ष कांग्रेस के नेता रणधीर सिंह ठाकुर ने कहा, कि राहुल जी हमारे दिलों में रहते हैं। वह जब भी आए मेरे घर पर आकर रुक सकते हैं मेरा घर अब उन्हीं का है और हमारा सौभाग्य होगा कि राहुल जी यहां आए हमने बाकायदा एक बैनर भी चस्पा किया है वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष का कहना है कि हमारे 1 वर्ष साथी का यह अनूठा प्रयास प्रशंसनीय है राहुल जी हमारे सब के दिलों में राज करते हैं और जिस परिवार ने अपनी निजी संपत्ति आनंद भवन जैसी सार्वजनिक हित के लिए त्याग दी दान कर दी ऐसे में उसी पार्टी के नेता से इस प्रकार सरकारी आवास खाली करवाना लोकतंत्र में इससे बड़ा कोई मजाक नहीं हो सकता। IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट

Facebook



