Vidisha news: नाबालिग नौकर ने ही मालिक से की दगाबाजी.. कर दिया ऐसा कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान

नाबालिग नौकर ने ही मालिक से की दगाबाजी.. कर दिया ऐसा कांड Minor servant steals 20 lakh 50 thousand rupees from owner's house

Vidisha news: नाबालिग नौकर ने ही मालिक से की दगाबाजी.. कर दिया ऐसा कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान

Minor servant steals 20 lakh 50 thousand rupees from owner's house on JIJA's advice

Modified Date: May 29, 2023 / 03:01 pm IST
Published Date: May 29, 2023 3:00 pm IST

Minor servant steals 20 lakh 50 thousand rupees from owner’s house

विदिशा। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विट्ठल नगर में रहने वाले विट्ठल दास के घर में नाबालिग नौकर के द्वारा ही घर मालिक के घर से 20 लाख 50 हजार रुपए चोरी की गई। पीड़ित के द्वारा फौरन ही कोतवाली पुलिस में सूचना दी गई और कोतवाली पुलिस के द्वारा कुछ ही घंटे में नाबालिक नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ पर उसने अपने जीजा के कहने पर यह कदम उठाने की बात कही है। आरोपी का जीजा फरार है, वहीं पुलिस जांच में जुटी है।

Read More:  दर्दनाक हादसा.. पेड़ से टकराई तेज रफ्तार माजदा, चालक की हालत गंभीर  

पुलिस घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नौकर को चिन्हित किया था और पुलिस ने आरोपी नौकर से लगभग 20 लाख रुपए भी जब्त कर लिए हैं। विट्ठल नगर निवासी विट्ठल दास के घर में उनके नौकर के द्वारा ही 20 लाख 50 हजार रुपए की चोरी की गई आरोपी नौकर ने घर में रखें दो 2000 के नोट पांच 500 के नोट और 200 के नोट कुल मिलाकर 20 लाख 50 हजार रुपए की चोरी करने के बाद घर से फरार हो गया था।

Read More: शराबखोरी के चलते युवकों ने शख्स के साथ किया ऐसा काम, जानकर कांप उठेगी रूह 

फरियादी द्वारा कोतवाली थाना अंतर्गत FIR दर्ज की गई और पुलिस ने तत्परता के साथ नाबालिक आरोपी को पकड़ लिया है। सीएसपी विकास पांडे के मुताबिक जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके जीजा ने इस कार्य को करने की सलाह दी थी। पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर उसके जीजा को भी आरोपी बनाया है लेकिन जीजा फरार हो गया है। IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में