The young man attacked the forest personnel who went to remove the puncture shop with an ax
This browser does not support the video element.
विदिशा। जिले की तहसील लटेरी के ग्राम महावन में एक बार फिर एक कर्मियों के साथ मारपीट गाली-गलौज की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो वैन में बैठे वन कर्मी द्वारा जारी किया गया है। वनकर्मी अपने अन्य साथियों के साथ बाकायदा यूनिफॉर्म में उस पंचर की दुकान को हटाने गए थे, जिस पर वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से इस व्यक्ति ने कब्जा कर दुकान संचालित कर रहा था। वन कर्मियों के पहुंचते ही युवक ने न सिर्फ जमकर गाली-गलौज की बल्कि एक कर्मियों की वेन का दरवाजा खोलते हुए फरसा लेकर उन्हें मारपीट करने दौड़ा। हालांकि काफी बीच-बचाव के बाद वह वहां से चला गया।
दरअसल यह मामला विदिशा जिले की लटेरी तहसील के पास स्थित महावन गांव का है, जहां पर वन विभाग की जगह पर अवैध तरीके से एक व्यक्ति पंचर की दुकान संचालित कर रहा था। जब वन विभाग की टीम उस क्षेत्र में गश्त पर निकली तो गस्त के समय वन विभाग की टीम ने व्यक्ति से दुकान हटाने के लिए कहा, परंतु व्यक्ति ने वन विभाग की एक न सुनी और फरसा उठाकर वन कर्मियों को काटने की धमकी देने लगा। इस पूरी वारदात का एक वीडियो आज वायरल हुआ है।
सारे वनकर्मी अपने साथ हुई मारपीट की घटना की FIR कराने लटेरी थाना पहुंचे, लेकिन वहां कोई भी जिम्मेदार पुलिसकर्मी उन्हें नहीं मिला। बता दें कि विदिशा जिले में आए दिन वनकर्मियों के साथ मारपीट के मामले आ रहे हैं। अभी एक सप्ताह पहले ही वन जमीन को छुड़ाने गई महिला रेंजर से लेकर अन्य वनकर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें महिला रेंजर को सिर में गंभीर चोट आई थी। IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें