Vidisha news: महिला को रास नहीं आई साधु बाबा की ऐसी हरकत, चप्पलों से कर दी जमकर पिटाई
Woman thrashes sadhu for misbehaving in e-rickshaw महिला को रास नहीं आई साधु बाबा की ऐसी हरकत, चप्पलों से कर दी जमकर पिटाई
Woman thrashes sadhu for misbehaving in e-rickshaw
Woman thrashes sadhu for misbehaving in e-rickshaw विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक महिला ने साधु की पहले जमकर पिटाई की फिर उसे लेकर थाने पहुंची। बताया जा रहा है कि साधू ने ई-रिक्शा में महिला के साथ बदतमीजी की थी, जिस कारण महिला ने उसकी पिटाई की।
Read More: शेरपुरा में तालिबानी बर्बरता.. ऐसा काम करने पर ठेकेदार के साथियों ने जीप से बांधकर घसीटा, फिर..
मामला गंजबासौदा शहर का है जहां पीड़ित महिला ई रिक्शा चलाती है और अपने भरण-पोषण का काम करती है। इसी दौरान महिलाओं को देखकर साधु भी रिक्शे में बैठ गया और कुछ दूरी पर जाकर उसके साथ बदतमीजी करने लगा जो महिला को रास नहीं आया और उसने अपना ई रिक्शा थाने की ओर मोड़ दिया जहां उसने सबसे पहले साधु की चप्पलों से पिटाई की साधु भागने लगा तो उसे पकड़कर महिला थाने के अंदर ले गई है पूरे साधु से पूछताछ कर रही है
IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट

Facebook



