शेरपुरा में तालिबानी बर्बरता.. ऐसा काम करने पर ठेकेदार के साथियों ने जीप से बांधकर घसीटा, फिर..

Taliban punished youth for selling illegal liquor शेरपुरा में तालिबानी बर्बरता.. ऐसा काम करने पर ठेकेदार के साथियों ने जीप से बांधकर घसीटा

  •  
  • Publish Date - June 10, 2023 / 06:14 PM IST,
    Updated On - June 10, 2023 / 06:15 PM IST

The contractor of the company gave Taliban punishment to the young man for selling illegal liquor

Taliban punished youth for selling illegal liquor

विदिशा। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शेरपुरा में आज एक तालिबानी बर्बरता का मामला देखने में आया, जहां अवैध शराब बेचने के आरोप में एक युवक की शराब कंपनी के ठेकेदार और उसके सहयोगियों ने जमकर पिटाई कर दी। ना केवल पिटाई की, बल्कि युवक को रस्सी से बांधकर जीप से घसीटा भी है। इस घटना के बाद इलाके में गहमा-गहमी का माहौल रहा। मामला शेरपुरा इलाके का बताया जा रहा है।

Read More: ‘हमारा खाकर हमारे ही देश का पतन कर रहे..’ लव जिहाद पर देश के प्रसिद्ध संत ने की मृत्युदंड देने की मांग 

इधर परिवार के सदस्यों का आरोप है कि शराब कंपनी के ठेकेदार उदल और महेश त्रिपाठी खुद अवैध रूप से शराब बेचते हैं और उन पर अवैध शराब बेचने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि उनके लड़के के साथ मारपीट से पहले भी चार लोगों के साथ ठेकेदार ने मारपीट की है। परिजनों के मुताबिक युवक की बेहरमी से पिटाई करने के बाद जीप से बांधकर घसीटा गया है, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद आक्रोशित लोग परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचे जहां लिखित शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया।

Read More: पार्षद की गुंडागर्दी… टोल टैक्स मांगने पर कर्मचारियों से की मारपीट, वीडियो वायरल 

घायल युवक का कहना है कि मंदिर से वापस आ रहा था और उसके साथ उदल नामक व्यक्ति से अन्य लोगों ने मारपीट की और जीप से बांधकर घसीटा है। इधर परिजनों ने  एसपी से की गई शिकायत में आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि सिविल लाइन थाना टीआई उनकी सुनवाई नहीं करते हैं, जिससे शराब ठेकेदारों के हौसले और ज्यादा बढ़ गए। एसपी ने इस पूरे मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने और मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शीर्ष 5 समाचार