Viral picture of CM Shivraj holding a gun on his shoulder
Viral picture of CM Shivraj holding a gun on his shoulder : झाबुआ। इस साल प्रदेश में विस चुनाव होने वाले है जिसको लेकर बीजेपी ने सभी स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने हर जिले और विस क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठक का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह भी काफी सक्रिय नजर आ रहे है। दिन प्रतिदिन कई घोषणाएं भी कर रहे है। चुनाव ही नहीं सीएम शिवराज जहां भी जाते है उनका अलग ही अवतार देखने का मिलता है। इसी बीच उनका एक और अवतार देखने को मिला है।
Viral picture of CM Shivraj holding a gun on his shoulder : झाबुआ जिले में हाथीपावा की पहाड़ी पर चल रहे हलमा महोत्सव में श्रमदान करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान गैती लेकर पहुंचे। जैसे ही सीएम का हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा तो फिल्मी अंदाज मे सीएम शिवराज अपने वायुविमान से कंधे पर गैती रखकर नीचे उतरे। उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
Viral picture of CM Shivraj holding a gun on his shoulder : बता दें कि झाबुआ जिले के हलमा महोत्सव में शामिल होने राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज पहुंचे थे। सामूहिक श्रमदान से जल संरचना निर्माण किया गया। विश्व विख्यात झाबुआ जिले की संस्कृति व भगोरिया उत्सव की धूम भी इस आयोजन में दिखाई दी। तीन राज्यों के 40 हज़ार लोग गैंती और फावड़े लेकर उत्सव में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की गैती वाली फ़ोटो पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेशभर में निकली विकास यात्राओं के विरोध के बाद अब शिवराज सिंह जी खुद विकास को खोदकर खोजने के लिए निकल पड़े है।